आई पी एल :धोनी को कितने नंबर पर उतारने का है प्लान, बैटिंग कोच का खुलासा।

 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी का मानना है कि महेंद्र सिंह इस बार आईपीएल में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए सबसे उपयुक्त होंगे. 39 साल के धोनी पिछले जुलाई के बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे. माही के प्रशंसकों को उनकी वापसी का इंतजार है. इस बार आईपीएल के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से होंगे.

CSK स्क्वॉड 20 अगस्त को UAE के लिए रवाना होगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हसी ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'धोनी अगर थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करते हैं, तो वह सीएसके को ज्यादा फायदा पहुंचा सकते हैं.'

Comments

Popular Posts

Top 3 expensive bat sponsorship deals in Indian cricket.

How will teams adapt to UAE conditions in IPL 2020?