IPL टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए दौड़ रोचक हुई, जानिए कौन हैं रेस में।

 

 

टाटा समूह ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का टाइटल प्रायोजक बनने के लिए ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ (ईओआई) जमा कर दिया है, जबकि शिक्षा प्रौद्यौगिकी कंपनी ‘अनअकेडमी’ और फंतासी स्पोर्ट्स मंच ‘ड्रीम11’ भी इस साल चीनी मोबाइल फोन कंपनी VIVO की जगह लेने के लिए इस दौड़ में शामिल हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को ईओआई जमा करने की अंतिम तारीख शुक्रवार तक ही थी. आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा.

टाटा समूह के आने से अब टाइटल प्रायोजन अधिकार की होड़ रोचक हो गई है. बीसीसीआई को उम्मीद है कि बोली वीवो के सालाना 440 करोड़ रुपये के करार से बहुत कम नहीं होगा भले ही यह अधिकार संक्षिप्त अवधि के लिए दिए जाएंगे.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया,‘हां, टाटा समूह ने आईपीएल टाइटल अधिकारों के लिए ईओआई जमा करा दी है.’ इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के वरिष्ठ सूत्र ने इससे पहले पीटीआई से कहा था, ‘अनअकेडमी और ड्रीम11 ने आईपीएल के टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल करने के लिए ईओआई सौंप दिया है.’

अधिकारी ने कहा, ‘ईओआई में बोली लगाने की राशि का जिक्र नहीं होता. यह 18 अगस्त को ईओई एट बीसीसीआई टीवी को भेजा जाएगा.’ बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि ऊंची बोली लगाने वाले को तब तक टाइटल प्रायोजन अधिकार नहीं मिल सकते, जब तक मूल संस्था उसकी योजना से संतुष्ट नहीं हो.

योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि और जियो कम्युनिकेशंस भी दौड़ में हैं, लेकिन बीसीसीआई की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Comments

Popular Posts

Top 3 expensive bat sponsorship deals in Indian cricket.

How will teams adapt to UAE conditions in IPL 2020?