https://www.iplt20.com/video/206824/m01-mi-vs-csk-match-highlights MI vs CSK, IPL 2020 HIGHLIGHTS: Reliable Rayudu and dependable Du Plessis inspire MS Dhoni's memorable return KEY HIGHLIGHTS MS Dhoni-led Chennai Super Kings (CSK) defeated Mumbai Indians (MI) on Saturday CSK chased down a challenging target of 163 runs in 19.2 overs CSK's star batsman Ambati Rayudu was adjudged the Man of the Match for his batting masterclass Breaking the deadlock after consecutive defeats at the hands of Mumbai Indians (MI), Chennai Super Kings (CSK) ended their woeful run against Rohit Sharna and Co. as MS Dhoni's men romped past the defending champions in the curtain-raiser of the Indian Premier League season 13 on Saturday. After 437 days, fans finally saw Dhoni's poker face as the legendary gloveman made his return on the 22-yard strip to lead the Yellow Brigade in the inaugural fixture of the 13th season. Winning the toss, Dhoni asked Rohit's Mumbai Indians to bat firs...
मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 302 रन का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन मैक्सवेल और कैरी ने इसे भी बौना साबित कर दिया और 7 विकेट खोकर 305 रन बनाकर 2 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उसके घर में दी मात, 5 साल बाद वनडे सीरीज हारे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। इंग्लिश टीम पांच साल बाद अपनी सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज हारी। इससे पहले इंग्लैंड ने घर पर आयरलैंड, पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात दी। मैन ऑफ द मैच बने मैक्सवेल, कैरी संग जोड़े 212 रन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाए। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (106) के साथ छठे विकेट के लिए 212 रन की मैच विजयी साझेदारी की। मैक्सवेल ने 90 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कैरी की पहली इंटरनैशनल सेंचुरी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर कैरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपना पहला शतक जमाया। उन्होंने...
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और उसने सर्वाधिक चार बार इस खिताब को अपने नाम किया है। मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताब जीते हैं। दूसरी ओर भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 बार आईपीएल का खिताब जिताया है। टीम ने 2010, 2011 और 2018 में खिताब को अपने नाम किया है। आइए नजर डालते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख पाएंगे। क्रिकेट फैंस जिस पल का इंतजार इस साल की शुरुआत से कर रहे थे वो पल अब काफी नजदीक आ गया है। दर्शकों के लिए यह काफी खुशनुमा पल होगा जब आज शनिवार 19 सितम्बर को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के ओपनिंग मैच में टूर्नामेंट की दो सबसे बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से भारत के बाहर यूएई में हो रहे आईपीएल का शुभारंभ हो जाएगा। इस बार के आईपीएल के सभी मैच यूएई के तीन शहरों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। सबसे ज्याद...
Comments
Post a Comment